पटनाः बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने 'माई बहिन मान योजना' की घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देंगे।
दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कहा कि "अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहिन मान योजना' शुरू करेंगे। इसके तहत हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2,500 रुपए देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे। लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं। आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे।"
हमारी उम्र कच्ची लेकिन जुबान कच्ची नहींनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान कच्ची नहीं हैं। हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए। आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है। हम लोग काम करने वाले लोग हैं, हमारे पास विजन है, रोड मैप है।
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंः https://www.youtube.com/@samacharsarthidotcom
वॉट्सएप चैनल देखें: https://whatsapp.com/channel/0029VatpncI6hENibVXnWA1p