रायपुरः भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए रायपुर सहित 15 जिलों में स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के लिए दिल्ली में फाइनल हुए नामों की घोषणा कर दी गई। बाकी बचे जिला अध्यक्षों की घोषणा अगले दिन सोमवार को की जाएगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिलाः भाजपा अध्यक्ष
- रायपुर शहरः रमेश ठाकुर
- रायपुर ग्रामीणः श्याम नारंग
- भिलाईः पुरुषोत्तम देवांगन
- दुर्गः सुरेंद्र कौशिक
- रायगढ़ः अरूणधर दीवान
- कोरबाः मनोज शर्मा
- जशपुर: भरत सिंह
- कांकेरः महेश जैन
- बीजापुरः घासीराम नाग
- गौरेला पेंड्राः लालजी यादव
- मुंगेलीः दीनानाथ केशरवानी
- बालोदः चमन देशमुख
- सूरजपुरः मुरलीधर सोनी
- बलरामपुरः ओमप्रकाश जायसवाल
- चौकी मोहला मानपुरः नम्रता सिंह
नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत जिताकर नगर निगम में जीत हासिल करना है। प्रदेश चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने बताया कि 19 जिलों के अध्यक्षों निर्वाचन सोमवार 6 जनवरी को होगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। रायपुर के चारों विधायकों व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लिए प्रदेश प्रतिनिधि बनाया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पांच प्रमुख दावेदार हैं- धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी, नारायण चंदेल और किरण सिंहदेव। चर्चा है कि जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए इस बार किसी ओबीसी चेहरे को मौका मिल सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी नियुक्त किए जाएंगे।