रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के अभेद गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव हो रहा है। इस क्षेत्र की जनता हमेशा से भाजपा का साथ देती आई है और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से अविजित रहे हैं। लगातार आठ बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 67,719 वोटों हराया था। बृजमोहन अग्रवाल अब सांसद बन चुके हैं। उन्हें भरोसा है कि रायपुर दक्षिण की जनता एक बार फिर साथ देगी और भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को भारी बहुमत से जिताएगी।
विकास के नाम पर वोट की अपील
रायपुर नगर निगम के सभापति, महापौर और सांसद रहे सुनील सोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान रायपुर में विकास के कई काम किए। जेल रोड चौड़ीकरण, केनाल लिंकिंग रोड, गौरव पथ सहित पेयजल की बेहतर व्यवस्था उन्हीं की देन हैं। सुनील सोनी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे और कई पदों पर काम करते हुए संगठन की विस्तार के लिए काम किया। सुनील सोनी इस बार विधायक के रूप में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उपचुनाव के मैदान में खड़े हैं।
आप सभी भाइयों, माताओं-बहनों और संगी-साथी का आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है।
— Sunil Soni (@SunilSoniBJPCG) October 26, 2024
आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में एक बार फिर आप सब से आग्रह है कि आगामी उपचुनाव में 13 नवंबर को बढ़-चढ़ कर मतदान करें और कमल निशान का बटन दबाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें। pic.twitter.com/WNXqrX07hh
कांग्रेस के आकाश शर्मा से सामना
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ब्राह्मण वर्ग से आते हैं और पार्टी का युवा चेहरा हैं। पिछले चुनाव में भी उनकी दावेदारी मजबूत थी लेकिन टिकट उन्हें उपचुनाव में मिला है।
आप सभी के स्नेह एवं विश्वास के प्रति मैं कृतज्ञ हूं।#रायपुर_दक्षिण_विधानसभा_उपचुनाव #jeetengedakshin #raipursouthbyelection #Congress #AkashSharma #raipur pic.twitter.com/edrHjxI9z8
— Akash Sharma (@AkashSharmaINC) November 7, 2024