मुंबई/रायपुरः छत्तीसगढ़ की युवा पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर नजर आईं। KBC में यूं तो होस्ट अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं लेकिन यहां प्रज्ञा प्रसाद एक पत्रकार की भूमिका नहीं भूलीं और उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हॉट सीट से ही इंटरव्यू ले लिया। प्रज्ञा प्रसाद ने अमिताभ बच्चन से 3 सवाल पूछें। प्रज्ञा ने प्रश्न के उत्तर में बच्चन जी ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति शो को उन्होंने नहीं चुना, बल्कि इस शो ने उन्हें चुना है।
प्रज्ञा प्रसाद ने दिए 8 सवालों के जवाब
KBC 17 में पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद ने हॉट सीट तक पहुंचकर 8 सवालों के जवाब दिए और सोने का सिक्का समेत दो लाख रुपए की राशि जीती। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का ये 83वां एपीसोड 3 दिसंबर बुधवार रात नौ बजे प्रसारित हुआ। प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह हाट सीट तक पहुंचेंगी। उनका मुख्य उद्देश्य महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का था। जब उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जवाब मात्र तीन सेकंड में दिया और अमिताभ बच्चन ने उनका नाम पुकारा, तो वह भावुक हो गईं ।बिग बी ने स्वयं उन्हें हॉट सीट तक ले जाकर पानी पीने को दिया और उन्हें शांत कराया। प्रज्ञा ने कहा कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना उनके लिए सपने के पूरा होने जैसा था।
हॉट सीट पर बैठने का अनुभव
प्रज्ञा ने बताया कि KBC में चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन होती है, जिसमें मोबाइल पर सवालों के जवाब देने के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार भी शामिल होते हैं। प्रज्ञा ने हॉट सीट पर बैठने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वहां का दबाव घर से सवालों के जवाब देने के अनुभव से बिल्कुल अलग था। उन्होंने कहा कि हॉट सीट पर बैठकर सवालों का सामना करना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। अब उनके मन में उन सभी प्रतिभागियों के प्रति गहरा सम्मान है, जो उस 10 कुर्सी तक पहुंचते हैं, और उनके लिए भी जो शून्य रुपए पर आउट हो जाते हैं।
यहां देखें KBC 17 का 83वां एपिसोड
Watch on SonyLIVअमिताभ बच्चन से 3 सवाल
कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ने अमिताभ बच्चन से पत्रकार के रूप में तीन सवाल भी पूछे, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव था। प्रज्ञा के एक प्रश्न के उत्तर में बच्चन जी ने कहा कि "कौन बनेगा करोड़पति शो को मैंने नहीं चुना, बल्कि इस शो ने मुझे चुना है। जब इस कार्यक्रम के चयन की प्रक्रिया चल रही थी, तब बाद में केबीसी की टीम ने हमें ब्रिटिश टीवी शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' का वह मूल शो दिखाया, जिसके आधार पर केबीसी बनाया गया है। हमने उनसे कहा कि यदि आप भारत में भी इसी तरह का शो तैयार करेंगे, तो हम इसमें अवश्य काम करेंगे। और मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारा शो अपने स्रोत और प्रस्तुति के स्तर पर ब्रिटिश शो से 100 गुना बेहतर है।"
प्रज्ञा ने कहा कि हर पत्रकार का सपना होता है कि वह अमिताभ बच्चन का साक्षात्कार ले, और उन्होंने यह सपना पूरा कर लिया, भले ही वह कार्यक्रम का हिस्सा था। प्रज्ञा ने अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि 83 वर्ष की आयु में भी उनकी ऊर्जा युवा जैसी है। उनका विनम्र स्वभाव, सादगी और प्रशंसकों के प्रति आत्मीयता उन्हें सभी का प्रिय बनाती है।

