बालाघाटः मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने दो महीने में दो बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज कर ली। जब दोनों पतियों को इसकी जानकारी लगी तो दोनों थाने पहुंच गए और लड़की पर अपना अधिकार बताने लगे। तब लड़की ने चुप्पी तोड़ी और दूसरे पति के साथ रहने की बात कही।
बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र की लड़की ज्योति नगपुरे ने 25 अक्टूबर को अपने आठ साल पुराने बॉयफ्रेंड रोहित उपवंशी से कोर्ट मैरिज की थी। इसके कुछ समय बाद वो मायके चली गई और फिर लापता गई। काफी खोजबीन के बाद उसके पति रोहित उपवंशी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, तब जाकर पता चला कि लड़की ने अपने दूसरे बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। पुलिस की जांच में पता चला कि ज्योति नगपुरे ने चार दिन पहले ही वारासिवनी निवासी दूसरे बॉयफ्रेंड राहुल बुरडे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है।
दोनों पति बोले- ये मेरी है
पूरे मामले का खुलासा होने पर दोनों पति लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए लड़ने लगे। वहीं लड़की ने अपने नए पति के साथ रहने का फैसला किया और कहा कि वो जल्द ही पुराने पति को तलाक दे देगी।
बालाघाट पुलिस ने बताया कि रोहित और ज्योति ने कोर्ट मैरिज की और लगभग 2 महीने तक साथ रहे। इसके बाद मां की तबीयत खराब होने की बात कह कर लड़की मायके चली गई। लड़की के लापता होने पर खैरलांजी पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। लड़की ने अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ वारासिवनी में कोर्ट मैरिज कर ली थी। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को थाने बुलाकार कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांगा और लड़की की मर्जी पूछी गई।
ज्योति ने पहले पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और नए पति राहुल बुरडे के साथ रहने की इच्छा जताई। फिलहाल पुलिस ने लड़की को उसके दूसरे पति के साथ जाने दिया है।