रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं को दिवाली से ठीक पहले बड़ा तोहफा मिला है। SI भर्ती परीक्षा के नतीजे आखिरकार भाजपा के सुशासन में जारी कर दिए गए हैं। पुलिस विभाग के 975 पदों के लिए 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर रिजल्ट उपलब्ध है।
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2018 में शुरू हुई थी, तब करीब 650 पद थे। इसके बाद साल 2021 में SI भर्ती का संशोधित विज्ञापन आया और पदों की संख्या बढ़कर 975 कर दी गई। लेकिन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री विजय शर्मा के घर के सामने डेरा डाल दिया था, तब विजय शर्मा ने उन्हें जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था।
हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में सूबेदार/एसआई संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। चयनित सभी 959 अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 28, 2024
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा, प्रदेश में…
959 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
SI भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में उपनिरीक्षक के 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 2, सूबेदार के 57, प्लाटून कमांडर के 247, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 5 और उपनिरीक्षक (रेडियो) के 1 पद सहित कुल 959 पदों पर भर्ती की गई है।
चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में होगी ट्रेनिंग
रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। चयनित अभ्यर्थी अब चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ज्वाइनिंग देंगे और फिर छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए तैयार किए जाएंगे।