नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग रोचक होती जा रही है। हर दिन नए वादे, दावे और बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट किया है, "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। लेकिन मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।"
आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था। उन्होंने कहा कि "मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले। सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है। आप सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझिए! जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही strategy केजरीवाल जी की भी है - कोई फर्क नहीं है!"
जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही strategy केजरीवाल जी की भी है - कोई फर्क नहीं है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2025
दरअसल, राहुल गांधी दिल्ली चुनाव की अपनी पहली रैली के लिए मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में पहुंचे थे। उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में उन्होंने जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी ने पहले संविधान के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी, बीजेपी और संघ पर निशाना साधा। इसके बाद महंगाई, विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया।
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंः https://www.youtube.com/@samacharsarthidotcom
वॉट्सएप चैनल देखें: https://whatsapp.com/channel/0029VatpncI6hENibVXnWA1p