रायपुर: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में बड़ा हादसा हो गया। हिंदुस्तान कॉइल्स फैक्ट्री में शनिवार रात क्रेन गिरने से कुछ मजदूर दब गए। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
शनिवार को नाइट शिफ्ट के दौरान रात में अचानक क्रेन गिर गया और मजदूर लिफ्ट दब गए। हादसे के बाद फैक्ट्री में काम बंद कर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों का शव हटाया गया।
चश्मदीदों के अनुसार हादसे में करीब पांच मजदूरों की मौत हो सकती है लेकिन पुलिस ने दो मौत की पुष्टि की है। मृतकों में सोनू राय, उम्र 30, निवासी बिहार और जितेन्द्र श्रीवास, उम्र 32, निवासी बिलासपुर शामिल हैं।