रायपुरः छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नई कार्यकारिणी घोषित की है। उनकी नई टीम में हेमंत पाणिग्रही को मीडिया संयोजक बनाया गया है। समाज की जुड़ से जुड़ाव रखने वाले हेमंत पाणिग्रही निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ रहने के साथ दो दशक से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव रखते हैं। सरल, सौम्य और मिलनसार हेमंत अब मीडिया संयोजक के रूप में संगठन की मुखर आवाज को बुलंद करेंगे।
हेमंत पाणिग्रही ने साल 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र हित में अपना सफर शुरू किया। 1997 में वे कांकेर के जिला संयोजक बनाए गए। इसके बाद अगले साल यानी 1998 में विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय रणनीति, विचार विमर्श और संगठनात्मक निर्णयों में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।
- 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े
- 1997 में कांकेर के जिला संयोजक बनाए गए
- 1998 में विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने
- 2003 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक
- 2005 में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर
- 2009 में FTII से दृश्य-आख्यान और मीडिया प्रोडक्शन का प्रशिक्षण
- 2010 में चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण और लाडली मीडिया सम्मान
- 2014 में रक्षा पत्रकारिता का प्रशिक्षण
- 2016 में भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग में सदस्य
साल 2010 में चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण
2003 में उन्होंने बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और 2005 में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं से जुड़कर उत्कृष्ट पत्रकारिता की। इसी बीच 2009 में उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से दृश्य-आख्यान और मीडिया प्रोडक्शन का प्रशिक्षण भी लिया। जनसरोकार वाली निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए उन्हें 2010 में चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण और लाडली मीडिया सम्मान दिया गया। 2014 में हेमंत पाणिग्रही ने रक्षा पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया।
पत्रकारिता के साथ हेमंत पाणिग्रही समाज सेवा से भी जुड़े रहे। 2016 में उन्होंने भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग में सदस्य के रूप में जुड़कर मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी निभाई। भाजपा की क्रिएटिव टीम, चुनाव मीडिया प्रबंधन टीम और नगरीय निकाय चुनाव घोषणापत्र समिति में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही। हेमंत पाणिग्रही दीपकमल के प्रबंध संपादक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। लगन और जुनून से वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं साथ ही अद्वितीय ज्ञान और अनुभव से उत्कृष्टता का पर्याय बनते जा रहे हैं।