रायपुर: नव पदस्थ जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल ने सोमवार को नया रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ मित्तल को प्रभारी आयुक्त और संचालक अजय अग्रवाल ने कार्यभार सौंपा एवं उनका स्वागत किया । इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
नव पदस्थ जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने आज रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। डॉ. मित्तल को प्रभारी आयुक्त एवं संचालक श्री अजय अग्रवाल ने कार्यभार सौंपते हुए उनका स्वागत किया।#Chhattisgarh pic.twitter.com/dLTwa2et4a
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 28, 2024
डॉ. रवि मित्तल, नवपदस्थ आयुक्त जनसम्पर्क ने पदभार ग्रहण करने के बाद पी. दयानंद, सचिव जनसम्पर्क, से सौजन्य मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि डॉ रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे हाल ही में जशपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे । डॉ मित्तल ने महासमुंद, रायगढ़ व रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य किया है । वे 2018 में बगीचा एसडीएम भी रह चुके हैं। डॉ रवि मित्तल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस किया और फिर वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये।