गोवाः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी IFFI में मैथिली फिल्म जैक्सन हॉल्ट ने धूम मचा दी। क्षेत्रीय भाषा श्रेणी में प्रदर्शित मैथिली फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा। गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस साल बिहार से ये एक मात्र फिल्म है। 55 साल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब किसी मैथिली फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया है। इससे पहले 2021 में मैथिली फिल्म ‘लोटस ब्लूम्स’ को इस समारोह में शामिल किया गया था।
OTT प्लेटफार्म WAVES पर देखें जैक्सन हॉल्ट
प्रसार भारती की ओर से लॉन्च हुए भारत सरकार के अपना OTT प्लेटफार्म ‘WAVES’ पर भी जक्सन हॉल्ड सूचीबद्ध हुई है। यह इस प्लेटफार्म पर सूचिबद्ध होने वाली पहली मैथिली फिल्म है।
गोवा में इस फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की निर्माण नीतू नीरा चंद्रा, निर्देशक नीतिन चंद्रा समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार मौजूद रहे। नीतिन चंद्रा ने कहा कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार से अब तक केवल 4 फिल्में ही स्क्रिनिंग हुई हैं, उनमें से देसवा और जक्सन हॉल्ट उनकी फिल्म है। 2012 में देसवा बिहार कैटोगरी से इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी थी।भोजपुरी भाषा की वो इकलौती फिल्म है जो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी है। उन्होंने कहा कि ये बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।फिल्म अभिनेता अभिषेक निश्चल ने कहा कि जक्सन हॉल्ट की कामयाबी ने एक विश्वास पैदा किया है। गोवा जैसी जगह पर फिल्म देखनेवालों की लंबी कतार दिखी, शो पूरी तरह फुल गया। मधुबनी से गोवा तक का सफर तय करना सपने जैसा है, जक्सन हॉल्ट की ये उपलब्धि से दूसरे निर्माताओं को प्रोत्साहित करेगी।