रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
महतारी वंदन योजना योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसके बाद से राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में 7,181 करोड़ 94 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाइल एप भी है, जिसे आप मोबाइल में डाउनलोड कर सकती हैं। इसते साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी पेमेंट स्टेटस चेक कर सकती हैं-
कैसे पता करें भुगतान की स्थिति?
- इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें
- लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
- आपको जारी सभी किश्तों की जानकारी मिल जाएगी
महतारी वंदन योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओं के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े। इसमें हर महीने लाभार्थी महिलाओं को ₹1000 यानी सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता राशि की जाती है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की उन महिलाओं को प्राप्त होता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं जिसमें विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं।